Jamshedpur : ( Brown Sugar Smuggling) जुगसलाई पुलिस ने क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के सरगना अब्दुल हमीद समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जुगसलाई के शातिर बदमाश भाकुड़ की प्रेमिका नगमा खातून भी शामिल है। नगमा खातून जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाली है। भाकड़ का क्षेत्र में दबदबा है। कुछ दिन पहले भाकुड़ ने ही फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया था। पुलिस ने इस गिरोह को दबोचने के साथ ही लगभग 15 लख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर भी बरामद की है। एसएसपी ऑफिस में शुक्रवार को डीएसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार सभी 13 लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – Burmamains Theft : बर्मामाइन्स में सीआरपीएफ जवान के घर पर चोरी, गांव गया था परिवार
Brown Sugar Smuggling : कुछ दिन पहले आपस में हुई थी फायरिंग
सिटी एसपी ने बताया की जुगसलाई क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार (Brown Sugar Smuggling) तेजी से फैल रहा है। कुछ दिन पहले कारोबारियों के बीच झगड़ा भी हुआ था। इसमें फायरिंग हुई थी। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था। तब से पुलिस ब्राउन शुगर के तस्करों पर नजर बनाए हुए थी। मुखबिरों से सूचना मिली कि ब्राउन शुगर तस्कर पार्वती घाट के पास ब्राउन शुगर लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बना रहे हैं। इस एक पुड़िया को वह ढाई सौ रुपए में बेचते हैं।
सरायकेला का है सरगना अब्दुल हमीद

Brown Sugar Smuggling: बरामद ब्राउन शुगर
सरगना सरायकेला खरसावां जिले के बालीगुमा कमलपुर का रहने वाला अब्दुल हमीद है। अब्दुल हमीद ही ओडिशा और सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर जुगसलाई में बेचता था। यही युवक ब्राउन शुगर लाया था और अपने लोगों को लगाकर इसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनवा रहा था। सूचना मिलने पर सिटी एसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम ने छापामारी कर इस कारोबार में जुड़े 13 लोगों को दबोच लिया। इनके पास से डेढ़ सौ ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, 8 मोबाइल फोन, 7920 रूपए नकद, एक डिजिटल माप तौल की मशीन, एक स्टेपलर, एक पैकेट स्टेपलर पिन, एक बड़ा चम्मच, एक छोटा चम्मच, तीन पैकेट पारदर्शी पेपर और 100 पीस कटिंग रंगीन पेपर का बंडल बरामद किया है।
यह लोग किए गए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में सरगना अब्दुल हमीद के अलावा जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला जाकिर, गौरीशंकर रोड का रहने वाला सज्जाद खान उर्फ अमन, गरीब नवाज कॉलोनी का शेख अफरीदी उर्फ खदबद, आरिफ खान उर्फ पीतल, नसीम मैरिज हाल के पीछे का रहने वाला जावेद, गौरीशंकर रोड का रहने वाला अल्ताफ, पहलवान डेरा का रहने वाला चांद, गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला अरबाज उर्फ रोहित, यहीं की रहने वाली भाकुड़ की प्रेमिका नगमा खातून जुगसलाई के ही धर्मशाला रोड ग्वालापाड़ा के रहने वाले आमिर, परसूडीह के गोल पहाड़ी के जयप्रभा नगर का रहने वाला अमृत गुड़िया और बागबेड़ा के कीताडीह ट्रैफिक कॉलोनी तालाब बस्ती का रहने वाला सावन दास गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार सभी लोगों को प्रेस कांफ्रेंस के बाद एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मेडिकल जांच हुई। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि अरबाज उर्फ रोहित का आपराधिक इतिहास है। उस पर जुगसलाई में पहले से एक केस दर्ज है।