जमशेदपुर: (Kadma Man Arrested) कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर स्थित छठ घाट के पास से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सिटी एसपी शिवाशीश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर काली मंदिर रोड के पास का रहने वाला गणेश महतो और सरायकेला के सिहनी गांव का करण तंतुबाई शामिल हैं। करण तंतुबाई फिलहाल कदमा के रामजन्म नगर रोड नंबर 1 में अपने नाना बुद्धेश्वर तंतुबाई के घर में रह रहा है।
इसे भी पढ़ें – Jugsalai Man Arrested : जुगसलाई में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा
Kadma Man Arrested: मेडिकल जांच के बाद भेजा जेल

Kadma Man Arreste : घटना की जानकारी देते सिटी एसपी कुमार शिवाशीष
पुलिस ने करण के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को एमजीएम अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच करवाई और फिर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि इन दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है, और दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। गणेश महतो तो डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। गौरतलब है कि गणेश महतो की कदमा इलाके में दहशत है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी से लोगों ने चैन की सांस ली है।
शिवरात्रि पर दोमुहानी घाट पर होगी भव्य स्वर्णरेखा आरती
दोमुहानी घाट पर शिवरात्रि को लेकर स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के मनोज झा ने बताया कि जो लोग कुंभ नहीं जा सकें हैं वे स्वर्णरेखा घाट पर आरती का आनंद ले सकते हैं। इसमें बनारस के अस्सी घाट के प्रसिद्ध आचार्य मोहित जी के नेतृत्व में काशी के पंडित भव्य स्वर्णरेखा आरती करेंगे। इसके साथ ही नदी पूजन भी पुरोहितों की देख रेख में होगा। संध्या 5 बजे पहले नदी पूजन होगा। इसके बाद भव्य आरती का आयोजन होगा। इस दौरान अलौकिक पुष्प वर्षा और आतिशबाजी भी की जाएगी। इस बार कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के मनोज झा, बबुआ झा, सुरेंद्र गुप्ता, अजय मिश्रा, बबन शुक्ला, लखीन्द्र करुआ, अनिल सिंह, ईश्वर सिंह, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, कैलाश रजक समेत आयोजन समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे।