Home > Jamshedpur > Murder Mystry : मानगो में सुंदरवन फेस टू के नजदीक केला गोदाम के पास मिला नर कंकाल

Murder Mystry : मानगो में सुंदरवन फेस टू के नजदीक केला गोदाम के पास मिला नर कंकाल

Murder Mystry: किसका नर कंकाल

Jamshedpur : (Murder Mystry) मानगो में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार की शाम मानगो थाना क्षेत्र के सुंदरवन फेस टू के पास केला गोदाम के करीब एक नर कंकाल मिला। इसमें एक खोपड़ी है और बहुत सारी हड्डियां हैं। नर कंकाल लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग नर कंकाल देखने मौके पर पहुंचने लगे। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Murder Mystry : MGM के शीत गृह में रखा गया कंकाल 

नर कंकाल को कब्जे में ले लिया गया है। इसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है। बताते हैं कि नर कंकाल के पास एक पैंट भी पड़ा मिला है। यह पैंट नर कंकाल से संबंधित है या फिर किसी और का है यह जांच के बाद पता चलेगा। नर कंकाल के मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं कि यह नर कंकाल कहां से आया। क्या किसी ने किसी की हत्या कहीं और की और जब लाश कंकाल में बदल गई तो लाकर बाहर फेंक दिया। लोगों का कहना है कि अगर यहां लाश पड़ी होती तो इसकी बदबू होती और लोग समझ जाते कि यह किसी की लाश है। Murder Mystry 

इसे भी पढ़ें – Sky Diving : जमशेदपुर में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत, किरीबुरू में शुरू होगा खनन पर्यटन

गहन तहकीकात की मांग

Murder Mystry कंकाल किसका

Murder Mystry कंकाल किसका

लोगों का कहना है कि पुलिस इसकी गहन छानबीन करे और जिस किसी ने भी हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई में कोताही नहीं बरते। क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जिनकी लाश नहीं मिली थी आजाद नगर के एक युवक की भी लाश नहीं मिली थी। अब पुलिस जांच से घटना का खुलासा होगा कि यह किसका नर कंकाल है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
Jamshedpur Combing Operation : पुलिस ने लौहनगरी में कांबिंग आपरेशन चला रात भर में 41 बदमाश दबोचे
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!