Home > Crime > Jamshedpur Rural Crime : गुड़ाबांदा से फायरिंग कर रंगदारी मांगने के चार आरोपी गिरफ्तार, धालभूमगढ़ में भी मांगी थी रंगदारी

Jamshedpur Rural Crime : गुड़ाबांदा से फायरिंग कर रंगदारी मांगने के चार आरोपी गिरफ्तार, धालभूमगढ़ में भी मांगी थी रंगदारी

जमशेदपुर: (Jamshedpur Rural Crime) गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मछभंडार से पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ में रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम दिया था। गुड़ाबांदा में फायरिंग भी की थी। एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने माछभंडार के रहने वाले गुरु चरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार, मुसाबनी के पुटरुगोड़ा के रहने वाले जीवन कर्मकार उर्फ लादु कर्मकार, गुड़ाबांदा के मछभंडार के रहने वाले सोकेन कर्मकार और काशीनाथ कर्मकार को गिरफ्तार किया है। गुरुचरण कर्मकार का आपराधिक इतिहास है।

Jamshedpur Rural Crime 27 जनवरी को हुई थी फायरिंग

Jamshedpur Rural Crime: घटना के बारे में बता रहे एसएसपी

Jamshedpur Rural Crime: घटना के बारे में बता रहे एसएसपी

गुड़ाबांदा थाने में इसके खिलाफ हत्या का एक मुकदमा दर्ज है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मैगजीन, एक रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चार अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने गुड़ाबांदा में रंगदारी मांगने की घटना को माना है। एसएसपी ने बताया कि 27 जनवरी को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुड़ाठाकुरा गांव में एक व्यवसायी के घर और होटल पर जाकर इन लोगों ने फायरिंग की थी और रंगदारी की मांग की थी।

ग्रामीण इलाके में बना रहे थे गैंग 

हालांकि इन्हें रंगदारी मिली नहीं थी। लेकिन यह रंगदारी वसूलने के प्रयास में लगे हुए थे। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे। यह लोग माछ भंडार में किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने गुड़ाबांदा के अलावा श्याम सुंदरपुर, धालभूमगढ़ और मुसाबनी इलाके में भी रंगदारी मांगने का प्रयास किया था। पुलिस ने बताया कि ग्रामीण इलाके में यह लोग रंगदारी वसूलने का एक गिरोह बनाना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Firing : भालूबासा में तड़ीपार बदमाश सलमान के घर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में बनी थी टीम 

इसीलिए ताबड़तोड़ घटनाएं अंजाम दे रहे थे। इन लोगों ने कितनी रंगदारी वसूली है। इनको किसी ने रंगदारी अब तक दी है या नहीं दी। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि गुड़ाबांदा में रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगे थे और उनके प्रयास से ही यह गिरफ्तारी हुई है।

You may also like
Shivam Firing Case : धतकीडीह में शिवम घोष को गोली मारने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें क्यों मारी गई थी गोली‌+ VDO
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत
Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO
Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!