Jamshedpur: ( Sonari Crime) सोनारी पुलिस ने क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों में सोनारी के न्यू रूप नगर का रहने वाला ऋतिक कुमार और निर्मल नगर का रहने वाला अजय गौड़ हैं। उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है।
इसे भी पढ़ें – Mango Theft : मानगो में अलमारी से गायब हो गए 10 लाख रुपये, सोने के गहने और ₹25000 नकद
अजय गौड़ का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ सोनारी थाने में 6 मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को 4:00 बजे एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वाला बस्ती में दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं। इसी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। अजय गौड़ शातिर अपराधी बताया जा रहा है। (Sonari Crime)