Home > Crime > Crime Meeting : साकची में एसएसपी ने डीसी ऑफिस में आयोजित की क्राइम मीटिंग, घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश

Crime Meeting : साकची में एसएसपी ने डीसी ऑफिस में आयोजित की क्राइम मीटिंग, घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश

Crime Meeting में किशोर कौशल SSP

Jamshedpur: साकची में शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस के सभागार में क्राइम मीटिंग ( Crime Meeting) का आयोजन किया गया। क्राइम मीटिंग का आयोजन शाम 4:00 बजे किया गया। इस क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी भी लंबित घटनाएं हैं, जिन घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। उनका जल्द पर्दाफाश किया जाए। घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं उनको गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया जाए।

फरार आरोपियों के पीछे लगाएं मुखबिर

Crime Meeting में किशोर कौशल SSP

Crime Meeting में किशोर कौशल SSP

कुर्की के जितने आदेश हुए हैं उनमें आरोपियों के घर में कुर्की की जाए। पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन आदि के कागजात का निपटारा किया जाए। जितने भी फरार अभियुक्त अभियुक्त हैं उनकी छापामारी कर गिरफ्तारी की जाए। उनके पीछे मुखबिर लगाए जाएं। ताकि, पता चले कि फरार अभियुक्त कहां हैं और उन्हें पकड़ा जाए। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में जहां-जहां भी मादक पदार्थ जैसे ब्राउन शुगर, गांजा आदि की खरीद बिक्री हो रही है।

इस को भी पढ़ें- Mango Theft : मानगो में अलमारी से गायब हो गए 10 लाख रुपये, सोने के गहने और ₹25000 नकद

Crime Meeting में उठा मादक पदार्थ की बिक्री का मुद्दा 

उन स्थलों का पता लगा कर और वहां छापामारी कर अवैध मादक पदार्थ बेचने के अड्डों को खत्म करें। सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थानों की साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर ऐसे थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया जिन थाने में साफ सफाई रहती है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। गोविंदपुर इलाके में दो अपार्टमेंट में लाखों की चोरी हुई है। एसएसपी ने इन घटनाओं का जल्द खुलासा करने को कहा गया है।

You may also like
Burmamains Accident : जमशेदपुर के व्यक्ति का कांड्रा में एक्सीडेंट
Indian Advocacy : एकता के सामने सरकार झुकी है परंतु भरोसेमंद नहीं : कुलविंदर
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत
Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!