Home > Health > NHM : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 303 संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए 4 से 8 फरवरी तक लिखित व दक्षता परीक्षा

NHM : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 303 संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए 4 से 8 फरवरी तक लिखित व दक्षता परीक्षा

NHM के इन पदों के लिए आए हैं 623 आवेदन 

Jlamshedpur: स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संविदा पर 303 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और दक्षता परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है। यह परीक्षाएं 4 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक विभिन्न तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। इन पदों के लिए कुल 623 पूर्ण आवेदन और 313 अपूर्ण आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर पूरी सूची देख सकते हैं।


NHM परीक्षा में भाग लेने की पात्रता

जो आवेदक अपूर्ण प्रमाण पत्र के साथ आवेदन जमा कर चुके हैं, वे परीक्षा तिथि से पहले वांछित प्रमाण पत्र सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके बाद, वे भी परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें – Mobile Recovery : 458 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस ने वापस किए चोरी गए मोबाइल


परीक्षाओं का कार्यक्रम और स्थान

स्वास्थ्य विभाग ने NHM के तहत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया है:

1. ANM-RCH (रिक्त पद- 219)
-लिखित परीक्षा की तिथि : 4 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM से 01:30 PM
– स्थान: ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर

2. Staff Nurse-RCH (रिक्त पद- 49):
– लिखित परीक्षा की तिथि : 5 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM से 01:30 PM
– स्थान: ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर

3. GNMs CHC-NCD Clinic (रिक्त पद- 3):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 6 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– स्थान: सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

4. Block Data Manager-RCH (रिक्त पद- 9):
– दक्षता परीक्षा की तिथि 6 फरवरी 2025
– समय : 12:00 PM
– स्थान: उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

5. Nutritional Counselor-MTC (रिक्त पद- 3):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 7 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– स्थान: उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

6. Pharmacist-RBSK (रिक्त पद- 14):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 8 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– स्थान: उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

7. Staff Nurse-DEIC (रिक्त पद- 1):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 6 फरवरी 2025
– समय : 12:00 PM
– स्थान: सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

8. Dental Technician-DEIC (रिक्त पद- 1):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 7 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– स्थान: सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

9. Social Worker-RBSK (रिक्त पद- 1):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 7 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– स्थान:सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

10. Counsellor-District NCD Clinic (रिक्त पद- 1):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 7 फरवरी 2025
– समय:12:00 PM
– स्थान: सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

11. Ophthalmic Assistant (रिक्त पद- 1):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 7 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

12. Psychiatric Social Worker (रिक्त पद- 1):
– दक्षता परीक्षा की तिथि: 7 फरवरी 2025
– समय: 12:00 PM
– स्थान: सिविल सर्जन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम

महत्वपूर्ण निर्देश

– परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
– सभी अभ्यर्थी अपने संबंधित दस्तावेज और आवेदन पंजीकरण विवरण साथ लेकर आएं।
– अधिक जानकारी और अपडेट के लिए जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर जाएं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह परीक्षा विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज़ समय पर जमा करें और परीक्षा के लिए पूरी तैयारी के साथ शामिल हों।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!