जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने मिश्रा बागान में महेश मिश्रा के वाहन पर फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजू यादव को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। फायरिंग की इस घटना को टेल्को थाना क्षेत्र के रामाधीन बागान में मनीफीट के रहने वाले राजू यादव ने अंजाम दिया था। राजू यादव मूल रूप से बिहार के आरा जिला के सिग्रहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने राजू यादव को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और 315 बोर की दो कारतूस बरामद की है। इसके अलावा, एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। फायरिंग की यह घटना 16 अगस्त को अंजाम दी गई थी। राजू यादव का आपराधिक इतिहास है। टेल्को पुलिस ने साल 2020 में राजू यादव को हत्या के प्रयास और चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।