लातेहार: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में जिले की योग्य महिलाओं को शत प्रतिशत लाभांवित करने के मामले में लातेहार जिला अव्वल आया है। लातेहार को मइयां सम्मान योजना के लिए 17530 का टार्गेट दिया गया था। योजना के तहत जिले में 1 लाख 11 हजार 211 आवेदन आए। 1 लाख 9 हजार 402 लाभुकों को स्वीकृति दी गई।
डीसी गरिमा सिंह के निर्देश पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर अधिकारियों के द्वारा समयबद्धता के साथ लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त कर 98. 37% योग्य लाभुकों को स्वीकृति दी गई। लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत परिणाम हासिल कर योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने में लातेहार जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है। लाभुकों की भुगतान की प्रक्रिया भी चल रही है।