Home > Education > DU Admissions 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी, डॉक्युमेंट्स चेक करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त, जानें कब होगी दूसरी लिस्ट जारी

DU Admissions 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी, डॉक्युमेंट्स चेक करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त, जानें कब होगी दूसरी लिस्ट जारी

दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस साल, डीयू के 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में लगभग 71,600 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। अंडरग्रैजुएट एडमिशन के लिए कुल 1,559 प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं।
डीयू के अनुसार, कुल 2,45,287 छात्रों ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस (यूजी)) के लिए आवेदन किया था। इनमें से 1,85,543 कैंडिडेट्स ने दूसरे स्टेप को पूरा किया था और डीयू को 1,72,18,187 प्राथमिकताएं प्राप्त हुईं।
पहली मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स को 16 अगस्त से 20 अगस्त शाम 4:59 बजे तक अपने डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन चेक कर एडमिशन की पुष्टि करनी होगी, अन्यथा उनका दाखिला रद्द हो सकता है। दूसरी मेरिट लिस्ट की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
मेरिट लिस्ट के बाद क्या करें?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने डैशबोर्ड में लॉग इन कर रविवार 18 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक आवंटन स्वीकार करें। इसके बाद, उन्हें 21 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी। केवल वही कैंडिडेट्स जो फीस जमा करेंगे, वे अगले राउंड के लिए “अपग्रेड” ऑप्शन का चयन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में डैशबोर्ड पर एक नई सुविधा जोड़ने का उल्लेख किया है, जिसके तहत छात्र कटऑफ और रैंक के विवरण की जांच कर सकते हैं। विशेष ध्यान उन छात्रों को रखना होगा जिन्होंने कोटा के तहत आवेदन किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन रैंक, कट-ऑफ रैंक, CUET स्कोर और सभी प्रोग्राम्स के कट ऑफ स्कोर जारी करेगा। ध्यान दें कि आवंटन कॉमन रैंक के आधार पर होगा, और समान कट ऑफ स्कोर होने से प्रवेश की गारंटी नहीं मिलती है।
CUET स्कोर वाले छात्र रखे इन बातों का धयान
दिल्ली विश्वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि एक ही CUET स्कोर वाले उम्मीदवारों की रैंक अलग-अलग हो सकती है। सामान्य रैंक टाई-ब्रेकिंग नियमों के आधार पर निर्धारित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीए (ऑनर्स) संगीत, बीएससी (पीई), एचई एंड एस, बीएफए, और कुछ अतिरिक्त कोटा (खेल, ईसीए, सीडब्ल्यू और वार्ड) जैसे प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों के लिए रैंक तैयार नहीं की जाएगी। छात्रों को इन नियमों को ध्यान में रखते हुए अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए।सीट पर हामी नहीं दी तो होंगे बाहर
दिल्ली विश्वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि जिन छात्रों ने प्राप्त सीट के लिए हामी नहीं दी, वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) से बाहर हो जाएंगे। यदि कोई छात्र न तो सीट स्वीकार करता है और न ही फ्रीज करता है, तो वह सीट आवंटन प्रणाली से बाहर हो जाएगा। इसके अलावा, यदि छात्र सीट अपग्रेड का ऑप्शन नहीं चुनता है, तो उसे पूर्व निर्धारित सीट पर ही एडमिशन मिलेगा। इच्छुक छात्र जो दूसरी कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं, वे अपग्रेड विकल्प चुन सकते हैं, और खाली सीटें उपलब्ध होने पर उनकी पात्रता पर विचार किया जाएगा।

You may also like
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित
Swarnarekha Arti : सोनारी में 13 और 14 जनवरी को आयोजित होगा दो मोहानी संगम महोत्सव
Jawahar Nagar : चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!