जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 की रहने वाली महिला का घर नवाब नाम के बिल्डर ने छीन लिया है। हिना ने बताया कि उसे पट्टी पढ़ा कर उससे कुछ एग्रीमेंट करा लिया। इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने अपने घर का कागज दिखाया तो छीन कर कागज भी फाड़ दिया।
महिला एसएसपी ऑफिस के सामने अपने दो छोटे मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई है। महिला 8 दिन से एसएसपी आफिस के सामने धरना दे रही है। महिला का कहना है कि एसएसपी किशोर कौशल ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। उसका कहना है कि कदमा थाना प्रभारी उसे ही डांटते हैं और भगा देते हैं। महिला मुहल्ले में खड़े होने वाले टेंपो में सोती है। उसकी बच्चियां भी टेंपो में ही सोती हैं। महिला की छत छीन ली गई है। महिला इस आस में है कि कभी तो उसे इंसाफ मिलेगा।