जमशेदपुर: जिले के दुर्गम इलाकों के 10 स्कूलों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। इन स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ताकि इन स्कूलों की क्लासेज को रौशन किया जा सके। साथ ही बिजली से संबंधित अन्य काम भी हो सकें। 329 स्कूलों में ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है। डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि बाकी बचे स्कूलों में मनरेगा से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कराया जाए। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि रुआर प्रोग्राम के तहत 20 जुलाई को साकची के रविंद्र भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला होगी। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को इस कार्यशाला में आना है। इसके अलावा, सांसद, विधायक और सभी पंचायत के मुखिया भी कार्यशाला में रहेंगे।