जमशेदपुर : सोनारी में पुलिस की छापामारी के दौरान कार्तिक मुंडा नामक अपराधी की संदिग्ध मौत हो गई थी। उसका शव शुक्रवार को टीएमएच में मिला। डिसाइड मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस उसकी तलाश में छापामारी करने आई थी। सोनारी स्थित उसके घर में छापा मारा। परिजनों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए कार्तिक मुंडा घर से भाग गया था। परिजनों के अनुसार बाद में पुलिसकर्मियों ने उनसे बताया कि कार्तिक मुंडा को पकड़ लिया गया है। घर के लोगों ने बताया कि उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पुलिस उसे एक गाड़ी में बैठा रही थी। सुबह सभी लोग कार्तिक मुंडा की तलाश में आदित्यपुर थाना और सोनारी थाना पहुंचे। लेकिन, बाद में पता चला कि कार्तिक मुंडा टीएमएच में है। वहां उसकी लाश मिली। परिजन इस मामले में पुलिस पर आरोप लग रहे हैं। डीसी से मांग की गई है कि मामले की जांच कराई जाए। दूसरी तरफ, जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड की देखरेख में कार्तिक मुंडा का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि कार्तिक मुंडा के सर और छाती में गंभीर चोट लग गई थी। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कह रही है की बालकनी से छलांग लगाने के दौरान कार्तिक मुंडा गिर गया था। उसके सर पर और सीने पर गिरने की वजह से ही चोट आई है।
demanded an investigation, Family members called Kartik Munda's death suspicious, Jamshedpur crime News, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, know what was the cause of death stated in the postmortem report, Newsbee news, Tatanagar News, जमशेदपुर अपराध समाचार, जांच की उठाई मांग, जानें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का क्या बताया गया कारण, झारखंड अपराध समाचार, परिजनों ने कार्तिक मुंडा की मौत को बताया संदिग्ध