Home > Crime > नेहाल गुप्ता विकास विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता था। क्रिकेट खेलने के दौरान पड़ोस की खटाल के लोहे के गेट पर चढ़े किशोर की मौत, जानें कौन है मौत का जिम्मेदार

नेहाल गुप्ता विकास विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता था। क्रिकेट खेलने के दौरान पड़ोस की खटाल के लोहे के गेट पर चढ़े किशोर की मौत, जानें कौन है मौत का जिम्मेदार

जमशेदपुर : जानें इंसान की लापरवाही से किसी व्यक्ति की जान जा सकती है। इसलिए समाज में ऐसा कोई काम ना करें जिससे बेवजह किसी की जान चली जाए और आपका भी कोई फायदा ना हो। मानगो के आनंद विहार कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप गुप्ता का 11 वर्षीय बेटा नेहाल गुप्ता क्रिकेट खेलने के दौरान अपने पड़ोस के खटाल से गेंद निकालने पहुंचा था। गेंद निकालने के क्रम में जैसे ही वह लोहे के गेट पर चढ़ा। तो चिपक गया। ना वह ऊपर जा रहा था ना उतर रहा था। उसकी यह स्थिति देख क्रिकेट खेल रहे उसके साथी भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे तो किसी तरह बच्चे को नीचे उतारा गया। पता चला कि उसे बिजली का करंट लग रह गया है। बच्चे को टीएमएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता का कहना है कि घटना रमेश यादव के खटाल के गेट पर हुई है। लोग कहते हैं कि रमेश यादव चोरी रोकने के लिए गेट पर करंट लगा देता है। अगर ऐसा है तो पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। लापरवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए। रमेश यादव की गलत हरकत से एक किशोर की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

You may also like
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत
Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO
Golmuri Hanging : गोलमुरी में युवक ने फांसी लगा कर दे दी जान, प्रेमिका के पिता ने दी थी धमकी+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!