Home > Jamshedpur > स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 634 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 634 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय में झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में रहने वाले वृद्धावस्था पेंशन के 634 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री ने कहा है कि वह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पेंशन स्कीम से जोड़ने के लिए कैंप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया था। आज इसी का परिणाम है कि उन्हें इन सभी को पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट बाटंने का मौका मिला है। इस शुभ कार्य से वह सचमुच बहुत खुश हैं। मंत्री ने कार्यकत्ताओं को निर्देश दिया है इसी तरह से आगे भी क्षेत्र में कैंप लगाकर जरुरतमंदों का आवेदन जमा कर उन्हें इस योजना से जोड़ें. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ स्वच्छता बाल्टी भी बांटी। इस दौरान मनोज झा, संजय तिवारी, बबुआ झा, रवि दुबे, प्रभात ठाकुर, राजकुमार दास, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह, धनु महतो, माजिद अख्तर, सुकुमारी, दिनेश पोद्दार, संजीव मिश्रा, जय प्रकाश साहू, अमित प्रसाद, राजेश गोराई, हरी दास, सुमित ठाकुर, कैलाश रजक, सोंटी रजक, मनोज भगत, संजीव झा, राकेश जयसवाल आदि मौजूद थे।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!