जमशेदपुर: गोविंदपुर हाल्ट में ट्रेन से कटकर मरने वालों की पहचान हो गई है। गोविंदपुर थाना पुलिस की जांच में पता चला है कि ट्रेन से कटकर मरने वालों वाले पोटका प्रखंड के शंकर दा के गांव के रहने वाले थे। इनमें 30 वर्षीय लालटू गोप और उसकी तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी गोप व 2 वर्षीय बेटा अंकित गोप है। लालटू गोप को परसुडीह के महतोडीह में किराए पर रहता था। पुलिस की जांच में पता चला है कि घरेलू विवाद के बाद वह अपने बच्चों को लेकर घर से निकला और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: गोविंदपुर हाल्ट में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति और दो बच्चों की मौत, Jharkhand News, Tatanagar News, they were residents of Shankarda, Those who died after being hit by a train at Govindpur Halt have been identified, जमशेदपुर अपराध समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, शंकरदा के थे रहने वाले