न्यूज़ बी: हिज्बुल्लाह ने एक अमेरिकी खुफिया गुब्बारे को मार गिराया है। इस गुब्बारे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिस गुब्बारे को गुरुवार की रात मार गिराया गया वह 175 मिलियन डॉलर का है। हिजबुल्ला ने इसे हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से गिराया है। इस मिसाइल को हिजबुल्लाह ने एक ड्रोन के जरिए फायर किया। खुफिया गुब्बारे का पता लगाने के बाद हिजबुल्लाह ने एक ड्रोन छोड़ा। यह ड्रोन गुब्बारे के ऊपर पहुंचा और फिर वहां से गुब्बारे पर मिसाइल दागी गई। हिजबुल्लाह ने 2 दिन पहले भी इसराइल के एक अमेरिकी खुफिया गुब्बारे को मार गिराया था। सैन्य रणनीतिकारों का कहना है कि इसराइल गजा युद्ध में ईरानी हथियार अमेरिकी हथियारों पर भारी पड़ रहे हैं।