जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इन दिनों कई मुद्दे हवा में तैर रहे हैं। इनमें से एक मुद्दा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का है। कई नेता धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर भाजपा के उम्मीदवार सांसद विद्युत वरण महतो को निशाने पर लेते हैं। यह नेता कहते हैं कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट भी भाजपा का जुमला साबित हुआ है। धालभूमगढ एयरपोर्ट का शिलान्यास हुए 5 साल गुजर गए, अब तक एयरपोर्ट के नाम पर एक ईंट नहीं रखी गई। नेता चुटकी लेते हैं कि आखिर किस दम पर भाजपाई कहते हैं कि वह जो कहते हैं वही करते हैं। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट उनके दावे की धज्जियां बिखेर रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का अस्तित्व में आना क्यों मुमकिन नहीं हो सका। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास और भूमि पूजन साल 2019 में हुआ था। शिलान्यास व भूमि पूजन के कार्यक्रम में भाजपा के केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और झारखंड के तत्कालीन भाजपाई मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए थे। सभी ने कहा था कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो भी पहुंचे थे।उन्होंने बताया था कि केंद्र सरकार ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट रखा है। 100 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। लेकिन, इतने करोड़ रुपए कहां चले गए। इसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। आज तक धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के नाम पर एक ईंट नहीं रखी गई है। झामुमो के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती अपनी हर सभा में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का मुद्दा बना रहे हैं। वह भाषण की शुरुआत में ही कहते हैं कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट भाजपा का जुमला है। वह कहते हैं कि आज तक जो सांसद एयरपोर्ट नहीं बनवा सका। तो वह आगे क्या विकास का काम करेगा। इस तरह धालभूमगढ़ एयरपोर्ट भाजपा के प्रचार प्रसार अभियान में पलीता लगा रहा है।
Dhalbhoomgar News, Jamshedpur loksabha election news, Jamshedpur: Dhalbhumgarh airport becomes the main issue on Jamshedpur Lok Sabha seat, Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मुख्य मुद्दा बना धालभूमगढ़ एयरपोर्ट, Jharkhand loksabha election news, Jharkhand News, leaders are taking a dig, Tatanagar News, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव, नेता ले रहे चुटकी