Home > Crime > Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

Jamshedpur: उत्पाद विभाग ने जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी

जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने सिटी एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान शुरू किया है। उत्पाद विभाग ने साकची के जेल चौक से एक व्यक्ति को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रेम कुमार उरांव ने बताया कि साकची जेल चौक के पास दो स्कूटी पर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।

उनको रोका गया तो स्कूटी से 9 पेटी ब्लैक हॉर्स अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है। यह विदेशी शराब भी 80 लीटर के लगभग है। पुलिस ने सोनारी के रहने वाले सतीश कुमार गुप्ता को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है। सतीश कुमार गुप्ता को जेल भेजा जा रहा है। सतीश कुमार गुप्ता ने उत्पाद विभाग को बताया कि साकची के शीतला मंदिर से स्कूटी पर शराब लेकर साकची के जेल चौक जा रहा था। विनोद सिंह ने बताया कि उसका सरगना विनोद सिंह है। वह विनोद सिंह के पास शराब लेकर जा रहा था। उत्पाद विभाग विनोद सिंह का पता लगाने में जुट गई है। उसकी तलाश की जा रही है। विनोद सिंह फरार हो गया है। उत्पाद विभाग के निरीक्षक ने बताया कि दूसरी स्कूटी पर सवार व्यक्ति स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। उसका भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा, बिरसा नगर के हुरलंग में छापामारी कर दो अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त कर दी है। यहां से 9000 किलोग्राम जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। शराब भट्टी का संचालक मोहन कर्मकार फरार हो गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

You may also like
बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण के बाद जमशेदपुर रवाना हुई 1100 लोगों की फ्री कांवर यात्रा
हरिजन बस्ती और मुखी बस्ती के लोग कांवर यात्रा में शामिल होकर जाएंगे सुल्तानगंज ।
Jamshedpur: मानगो के चटाई कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में चोरी, चोर पार कर ले गए मोटर+ वीडियो
Israel Gaza War: ईरानी हमले से इसराइल का रैमन एयरबेस तबाह, इसराइली दूतावास पर हमले को इसी एयर बेस से उड़े थे एफ 35 विमान

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!