जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चुना शाह बाबा का 55वां सालाना उर्स शरीफ 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। जानकारी देते हुए दरगाह कमिटी, चुना शाह बाबा, बिष्टुपुर, जमशेदपुर के जनरल सेक्रेटरी हाजी एस एम कुतुबुद्दीन ने बताया कि हर साल सववाल की 18 तारीख (हिजरी) से उर्स मुबारक की शुरुआत कुरान ख्वानी से शुरू होती है। बताया 28 अप्रैल (रविवार) को सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी होगी। 29 अप्रैल (सोमवार) को रात 9 बजे से नातख्वानी व तकरीर होगी। 30 अप्रैल (मंगलवार) को 10 बजे सुबह से चादर व संदल गस्त, 1:20 में चादर पोशी, 2 बजे दिन से लंगर का वितरण और रात 9 बजे महफिले शमा (कव्वाली) का आयोजन होगा। वहीं 1 मई (बुधवार) 2 बजे दिन से लंगर का वितरण और रात 9 बजे कव्वाली का शानदार आयोजन होगा, जिसमे फनकार असलम निजामी कव्वाल एण्ड पार्टी कानपुर, यूपी और मोईन निजामी कव्वाल एण्ड पार्टी कानपुर, यूपी कलाम पेश करेंगे। हाजी कुतुबुद्दीन ने बताया उर्स को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है।