धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में थाने के सामने दो दुकानों में आग लग गई थी। यह दोनों झोपड़ी नुमा दुकान थीं। दोनों दुकान जलकर राख हो गई थीं। पुलिस गुरुवार को इस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को धालभूमगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चला है कि इन दुकानों में किसी ने जानबूझकर आग नहीं लगाई। किसी हादसे के चलते यह आग लगी थी। हो सकता है कि किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया हो और उससे आग लगी हो। या फिर अत्यधिक गर्मी के चलते घर्षण से आग लगी हो। उन्होंने बताया कि आग दूर झाड़ियों में लगी थी और बढ़ते बढ़ते दुकान तक पहुंच गई। समाजसेवी नौशाद अहमद ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग बढ़ती तो अन्य दुकानों में काफी नुकसान हो सकता था।
Dhalbhoomgar: धालभूमगढ़ में थाने के सामने दो दुकान में हादसे के चलते लगी थी आग, Fire broke out due to an accident in two shops in front of the police station in Dhalbhumgarh, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, police investigated., Tatanagar News, पुलिस ने की जांच, हो सकता है कि किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया हो और उससे आग लगी हो।