Jamshedpur: आजाद नगर थाना क्षेत्र के हुसैनी मोहल्ला की रहने वाली शहनाज परवीन को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया है। यही नहीं उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। शहनाज परवीन इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही हैं। इस मामले में शहनाज परवीन ने आजाद नगर थाने में शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को शहनाज परवीन एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह महिला थाने में भी मामले की शिकायत कर चुकी हैं। शहनाज परवीन ने बताया कि उनकी शादी 3 साल पहले हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। शहनाज परवीन ने बताया कि उनके ससुराल में उनसे दहेज के तौर पर पैसे की मांग की जाती थी।