जमशेदपुर: साइबर ठगों ने बोड़ाम थाना क्षेत्र के शुक्ला गांव के रहने वाले परितोष महतो का व्हाट्सएप हैक कर लिया। परितोष महतो गेंगाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। सोमवार को उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप हैक करने के बाद साइबर ठग ने उनके व्हाट्सएप अकाउंट से कई ग्रुप में अश्लील मैसेज भेजे। कई लोगों को अश्लील वीडियो भेज दिए गए। यही नहीं उनके झारखंड ग्रामीण बैंक के अकाउंट से 14000 रुपए की अवैध निकासी भी हो गई। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप का जो नंबर था। वही नंबर झारखंड ग्रामीण बैंक के अकाउंट में भी लिंक कराया गया था। उन्होंने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग की बीपीओ शकुंतला महतो से की है।
Cyber thugs hacked the WhatsApp of a government teacher of Shukla village of Rasik Nagar and withdrew Rs 14 thousand from his account, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: साइबर ठगों ने रसिक नगर के शुक्ला गांव के सरकारी टीचर का व्हाट्सएप किया हैक, Jharkhand News, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, सभी ग्रुप पर भेज दिए अश्लील वीडियो