जमशेदपुर: जमशेदपुर के समाजसेवी शेखर मुखर्जी उर्फ पेंटर बाबू का कैंसर से निधन हो गया है। वह एक महीने से कैंसर से पीड़ित होकर अस्पताल में इलाज करा रहे थे। उनकी बेटी दीप शिखा मुखर्जी और पत्नी दीप्ति मुखर्जी ने शेखर मुखर्जी को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे सब बेबस थे। जमशेदपुर के कैंसर अस्पताल में शेखर मुखर्जी ने दम तोड़ा। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान भी कई बार अस्पताल में शेखर मुखर्जी को देखने गए थे। उन्होंने कहा कि शेखर मुखर्जी एक अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे। शेखर मुखर्जी की निधन पर शहर में शोक की लहर है।