जमशेदपुर: मानगो के रांची टाटा नेशनल हाईवे 33 पर होटल रॉयल हिल्स में प्वाएजन डांस बार व हुक्का बार में छापामारी के मामले में पुलिस ने 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 18 लोगों को मानगो थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापामारी चल रही है। होटल संचालक भी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। उसकी भी तलाश की जा रही है। जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनमें से 10 युवतियां शामिल हैं। होटल संचालक न्यू सीताराम डेरा में तारापोर स्कूल के पास रहने वाला राजीव कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह पर भी एफआईआर है. इसके अलावा, होटल कर्मचारी बबलू कुमार महतो, फ्लोर मैनेजर राजेश, कर्मचारी राज सिंह, राजीव रंजन, पुरुलिया के बड़ा बाजार का रहने वाला नितिन महतो, पुरुलिया का रहने वाला सोमराम महतो, सरायकेला के नीमडीह का रहने वाला कमलेश सिंह, मानगो के जगदेव पैलेस का रहने वाला अजय कुमार, रांची के सोना हाथू का रहने वाला राजमंडल, ओडिशा के गंजाम का रहने वाला जितेंद्र पांडा हैं। जिन 10 युवतियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें चार युवतियां हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं. दो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णा नगर, दो कोलकाता के राजा बाजार, एक महाराष्ट्र के मुंबई के मुलुंग, एक नागपुर और एक पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना जिले की रहने वाली है। इनमें से गिरफ्तार होने वाली 10 युवतियों के अलावा फ्लोर मैनेजर समेत 8 कर्मचारियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है। एसडीएम पारुल सिंह ने गुरुवार की देर रात होटल रॉयल हिल्स में छापामारी कर यहां के प्वाएजन डांस बार से 10 युवतियों और फ्लोर मैनेजर समेत 8 कर्मचारियों को पकड़ा था।