जमशेदपुर: लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को रांची में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे से मुलाकात की। इस मुलाकात में संजय कुमार पांडे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और जिला बार संघ की गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिला बार संघ के प्रभारी और राज्य बार काउंसिल के सदस्य राम सुभग सिंह से मिलकर जिला बार संघ के चुनाव पर चर्चा की गई। उनसे आग्रह किया गया कि जल्द चुनाव कराया जाए। महाधिवक्ता राजीव रंजन के कार्यालय में भी लायर्स डिफेंस का प्रतिनिधिमंडल महाधिवक्ता राजीव रंजन के कार्यालय पहुंचा और उनसे मुलाकात कर अधिवक्ता कल्याण कोष के बारे में जानकारी ली। अधिवक्ता कल्याण कोर्स से जिन दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को लाभ मिलेगा। उनकी सूची भी प्राप्त की। यहां अधिवक्ताओं को पता चला कि लगभग 20 अधिवक्ताओं की सूची तैयार है। इनको कल्याण कोष से लाभ दिया जाएगा। बाकी अधिवक्ताओं की भी सूची तीन-चार महीने के अंदर तैयार कर ली जाएगी। अधिवक्ता पेंशन प्लान के दो प्रतिनिधि अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव और अक्षय झा ने अधिवक्ताओं को मिलने वाले पेंशन की भी जानकारी ली। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अधिवक्ता विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार संघ के प्रभारी राज्य बार काउंसिल के सदस्य रामसुभग सिंह भी मौजूद रहेंगे। अधिवक्ताओं के कल्याण और विकास के लिए गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
discussed the elections of District Bar Association., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Delegation of Lawyers Defense met High Court advocate Sanjay Kumar Pandey, Jamshedpur: लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे से की मुलाकात, Jharkhand News, जिला बार संघ के चुनाव पर हुई चर्चा