Home > Crime > Jamshedpur: आजाद नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 जवाहर नगर में पुराने विवाद में दो पक्षों में मारपीट, थाने में शिकायत

Jamshedpur: आजाद नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 जवाहर नगर में पुराने विवाद में दो पक्षों में मारपीट, थाने में शिकायत

जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 12 में शनिवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की है। एक पक्ष के किराना की दुकान चलाने वाले इसरार अहमद ने बताया कि वह माल खरीदने जा रहे थे। तभी शंकोसाई में अनवारुल हक ने उनके साथ मारपीट की और ₹20000 छीन लिया। इसरार अहमद ने इसकी जानकारी अपने बेटे कुर्बान अंसारी को दी। तो कुर्बान अंसारी अनवर उल हक के घर यह पूछने पहुंचे कि उनके पिता के साथ मारपीट क्यों की गई। कुर्बान अंसारी का आरोप है कि यहां अनवर उल हक, उनके बेटे और दो-तीन युवकों ने मिलकर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया।

दूसरी तरफ, अनवारुल हक का कहना है कि वह भी माल खरीद रहे थे तभी इसरार अहमद ने उनके साथ गाली गलौज की और दोनों के बीच हाथापाई हुई। 20 हजार रुपए छीनने की बात झूठ है। अनवरुल हक ने आरोप लगाया कि इसरार अहमद का बेटा कुर्बान अंसारी उनकी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी बात को लेकर मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
Illegal liquor Factory : मानगो में चल रही थी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग में भंडाफोड़ कर संचालक को किया गिरफ्तार
Sikh Community : कौम की चढ़दी कलां रहेगी: कुलविंदर सिंह
International Women’s Day : सीपी कबीर क्लब में महिला दिवस व होली मिलन समारोह की रही धूम

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!