जमशेदपुर: मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 5 में गुरुवार की शाम नूर ए हक अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल पर आग लग गई। यह आग एमओ अकादमी की टीचर तलत आरा के फ्लैट में लगी। फ्लैट के बाहर आग की लपटें उठने लगीं। आग देख लोग दौड़कर फ्लैट की पांचवीं मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट में ताला लगा है।
घटना की जानकारी मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक लोगों ने ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो पता चला की वाशिंग मशीन में आग लगी है।
वाशिंग मशीन और कपड़ा जलकर राख हो गया। किसी तरह लोगों ने आग बुझाई। लोगों का कहना है कि वाशिंग मशीन और उसमें रखे कपड़ों के अलावा और कुछ नुकसान नहीं हुआ है।