जमशेदपुर: बिष्टुपुर के जुबली पार्क में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी ने शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया। एनसीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह जागरूकता अभियान पांच मुद्दों पर चलाया गया। इनमें पोक्सो एक्ट, रोड सेफ्टी, स्ट्रेस मैनेजमेंट इन चिल्ड्रन, हेलमेट और मतदाता जागरूकता शामिल रहे। सभी मुद्दों पर लोगों को जानकारी दी गई।
इस जागरूकता अभियान में एनसीसी के 300 छात्र शामिल रहे। इसके अलावा उनके अभिभावक भी थे। रैली निकालकर जुबली पार्क में मौजूद लोगों को जागरूकता से जुड़े हुए पंपलेट भी बांटे गए।