दुमका में शनिवार को जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपीटी का प्रशिक्षण दिया गया। यह मास्टर ट्रेनर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए तैनात किए गए हैं। इन्हें बताया गया कि मतदान संपन्न कराने में क्या-क्या प्रपत्र लगेंगे। शनिवार को डीसी ऑफिस के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग लगातार जारी रहेगी। इस ट्रेनिंग में रामगढ़ के भी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।