साकची में गांधी घाट के पास मानगो के छोटे ब्रिज के डिवाइडर पर एक ट्रक चढ़ गई। यह तेज रफ्तार ट्रक थी। लोग बताते हैं कि ट्रक बेकाबू हो गई थी। इत्तेफाक यह था कि उस वक्त सामने कोई नहीं था। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। इलाके के लोगों ने शुक्रवार को बताया कि मामले की शिकायत ट्रैफिक पुलिस से कर दी गई है।