साकची थाना क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के पास खरकाई लिंक रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। शुक्रवार को हुए इस हादसे में स्कूटी पर सवार डीबीएमएस का छात्र घायल हो गया है। उसके पैर में और सर में चोट आई है। घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार आदित्यपुर का रहने वाला है। वह गालूडीह में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। लोग पुलिस को फोन करने जा रहे थे। लेकिन टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने लोगों से माफी मांगी और बोला कि गलती से यह टक्कर लग गई है। लोगों कहना है की टक्कर मारने वाला युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इसी के चलते हादसा हुआ।