जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल ने शुक्रवार को विश्व जल दिवस के मौके पर दो सीवेज पंपिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। यह दो सीवेज पंपिंग स्टेशन जमशेदपुर पूर्वी इलाके में बनाए गए हैं। इनका ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इसके अलावा विश्व जल दिवस पर एक जल तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ और पैनल डिस्कशन भी किया गया। टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कार्यक्रम की शुरुआत की। पैनल डिस्कशन में टाटा स्टील, टाटा पावर और टाटा मोटर्स के उद्योग जगत के दिग्गजों ने भाग लिया। इसमें टिकाऊ जल प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया। टाटा स्टील यूआईएसएल ने यह विश्व जल दिवस वॉटर फॉर पीस क्रिएटिंग रिपल्स फॉर ए बेटर फ्यूचर की थीम पर मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शानदार जल बचाओ जागरूकता मोबाइल वैन रैली से हुई। यह रैली सर दोराबजी टाटा पार्क से शुरू होकर जमशेदपुर की विभिन्न सड़कों से गुजरी। टाटा स्टील यूआईएसल के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।