जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है। डीसी अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानगो के डिमना स्थित प्राथमिक विद्यालय झारखंड बस्ती, उलीडीह के आदिवासी जन कल्याण विद्यालय, मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल और शंकोसाई स्थित खड़िया बस्ती मध्य विद्यालय का जायजा लिया। यहां टॉयलेट, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन और निकास द्वारा आदि का जायजा लिया गया। जहां कुछ कमी पाई गई, वहां डीसी ने सुविधा और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ इस निर्देश को गौर से सुनें और सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग कराई जाएगी। ऐसे सभी मतदाताओं के बीच होम वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ अपर उपायुक्त, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, जिला योजना अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी मानगो के सीईओ आदि मौजूद रहे।
gave guidelines regarding basic facilities., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: DC Ananya Mittal conducted surprise inspection of many polling stations of Jamshedpur West assembly constituency, Jamshedpur: डीसी अनन्य मित्तल ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, Jharkhand News, मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिया दिशा निर्देश