नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने जुडको में योजनाओं की समीक्षा, पाइपलाइन बिछाए जाने से सड़क पर हुए गड्ढे ठीक करने का निर्देश
रांची : कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग का प्रबंध होगा। नगर आवास एवं विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने जुडको को निर्देश दिया है कि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की संभावना तलाशी जाए। ताकि लोगों के वाहन आसानी से यहां पार्क हो सकें। जुडको के अधिकारियों ने सचिव को बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के पहले चरण का काम मई तक पूरा कर लिया जाएगा।पाइपलाइन बिछाने से टूटी सड़क की मरम्मत के निर्देश
राजधानी रांची में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसे लेकर सड़क खोद दी गई है। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही है। नगर आवास एवं विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने मंगलवार को जुडको सभागार में जुडको द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह उन सड़कों को ठीक कराएं जहां पाइपलाइन बिछाने से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। जितने क्षेत्र में गड्ढे हैं पहले उनको ठीक करा लिया जाए। इसके बाद ही आगे पाइपलाइन बिछाई जाए। सचिव ने निर्देश दिया कि सड़कों की मरम्मत का काम और पाइपलाइन बिछाने का काम रात में किया जा। ताकि किसी को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो।
एनओसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होगी बैठक
समीक्षा के दौरान जुडको के अधिकारियों ने सचिव को बताया कि एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग और वन विभाग की एनओसी मिलने में देर हो रही है। इसी वजह से योजना को धरातल पर उतारने में दिक्कत आ रही है। हिंदपीढ़ी में एक जल मीनार बनना है। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। सचिव ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकालें।
नगरों में जल्द पूरी कराई जाए जलापूर्ति योजनाएं
सचिव ने जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में जहां-जहां नगर निकायों में जलापूर्ति योजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है। वहां ठेकेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाए और काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास में बिजली पानी का कनेक्शन जल्द देने का निर्देश भी दिया। इस मीटिंग में नगर आवास एवं विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, जुडको के परियोजना निदेशक तकनीक गोपाल जी, परियोजना निदेशक प्रशासन अरविंद कुमार मिश्रा और परियोजना निदेशक वित्त मौजूद रहे।