रांची : रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अभियान ऑपरेशन सतर्क के तहत छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान चला कर हटिया रेलवे स्टेशन से 39 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी। यह शराब हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एस 6 से बरामद की गई है। यहां आरपीएफ को संदिग्ध हालत में पड़े दो बैग दिखे। इनकी जांच करने पर इनमें शराब मिली। बरामद शराब की कीमत 42 हज़ार 700 रुपए के आसपास बताई जा रही है। आरपीएफ हटिया के सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर ने यह छापामारी अंजाम दी।