घाटशिला: घाटशिला में काशीदा रेलवे अंडर के पास के पास सोमवार को ट्रेन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। जीआरपी शव की पहचान नहीं करा सकी है। ट्रेन की टक्कर से मरने वाला युवक कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है। बताते हैं कि युवक के सर और पैर में गंभीर चोट लगी थी और इसी के चलते उसकी मौत हुई है।