दुमका में डीसी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। सोमवार को हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता के बारे में जानकारी दी। उनसे कहा गया कि किसी भी सूरत में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। डीसी ने रामगढ़ प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह इलाके पर निगाह रखें और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आए तो कार्रवाई करें।