डीसी ने दुमका में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित किए गए कोषांग के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट जाएं। अब तक की तैयारी का जायजा लिया गया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर रामगढ़ प्रखंड के अधिकारी भी मौजूद रहे।