जमशेदपुर: कदमा के डीबीएमएस स्कूल और बर्मामाइंस के केएसएमएस स्कूल में भी कक्षा 9 और 11 में विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसे लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। कदमा के डीबीएमएस स्कूल में जमकर हंगामा हुआ। यहां भाजपा नेता भी अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जा रहा है। एक अभिभावक का कहना था कि उनके बच्चे छोटी क्लास से यहां पढ़ रहे हैं। अब वह कहां एडमिशन लेंगे।
अभिभावकों ने बताया कि प्रबंधन ने कहा था की एप्लीकेशन दो मामले में कार्रवाई होगी। एप्लीकेशन दिए कई दिन हो गया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर प्रबंधन मामले में कार्रवाई नहीं करता तो वह आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि ऐसा ही मामला राजेंद्र विद्यालय में सामने आया था। इस मामले में एसडीओ पारुल सिंह ने प्रबंधन और अभिभावकों को बैठा कर उनके बीच समझौता करा दिया। इसके अनुसार, राजेंद्र विद्यालय ने सभी फेल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में सशर्त प्रमोट कर दिया है। जिस कक्षा में विद्यार्थी प्रमोट किए गए हैं। अगर वहां फर्स्ट टर्म एग्जाम में फेल होते हैं, तो उन्हें वापस पिछली कक्षा में भेज दिया जाएगा।