रानी कुदर गांव में रविवार को मिस्बाह रानी पर रॉकस्टार डांस धमाका कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में आसपास के लोग जुटे। कार्यक्रम में आदिवासी गीत संगीत और नृत्य का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शामिल रानी कुदर और आसपास के गांव के लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।