सेल मेघा हातूबुरु खदान के न्यू कैंप एरिया के पास लोगों को तेंदुआ नजर आया है। यही नहीं कई लोगों ने तेंदुआ के दहाड़ने की आवाज भी सुनने की बात कही है। रविवार को कहा जा रहा है कि नजदीक के जंगल से यह तेंदुआ आया। कहा जा रहा है कि तेंदुआ आने से लोगों में डर का माहौल है।