जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में अंडर 9 वर्ग में जेएफसी लोयोला लिवरपूल ने जेएफसी कार्मेल फाइटर्स को 4-1 से हराया। जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह मैच जमशेदपुर के युवा खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल के प्रति बढ़ते रुझान को दिखाता है। जमशेदपुर एफसी ब्लू क्यूब लीग को पहले जमशेदपुर बेबी लीग के नाम से जाना जाता था। लीग के इस मैच को देखने के लिए खिलाड़ियों के माता-पिता भी मौजूद थे। वह अपने बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इस टूर्नामेंट में कुल 590 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जमशेदपुर में चल रही फुटबॉल की यह जमशेदपुर एफसी ब्लू क्यूब लीग फुटबाल खिलाड़ियों के लिए आशा और मौके की एक किरण है। इससे साफ जाहिर होता है कि जमशेदपुर में फुटबॉल का भविष्य पहले से कहीं ज्यादा उज्जवल है।