लच्छीपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत भवन में लावा, लच्छीपुर, जोड़सा और गोबर घुसी गांव की बैंकों से एक लाख रुपए से अधिक ऋण लेने वाली महिलाओं के बीच सम्मान पत्र का वितरण किया गया। यही नहीं झारखंड सरकार की चलाई जा रही फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत कई महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपए का चेक भी सौंपा गया।