पटमदा : पटमदा प्रखंड के बांगुरदा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन होना है। गुरुवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय सभागार में चयन समिति की बैठक बीडीओ पियूष शालीना डोना मिंज की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने बताया कि कुल 75 छात्राओं का कक्षा 6 में नामांकन होना है। इसके लिए 248 आवेदन आए हैं। एससी कोटा में चार, एसटी कोटा में 23, ओबीसी कोटा में 28, अल्पसंख्यक कोटा में एक और सामान्य या बीपीएल कोटा से 19 छात्राओं का चयन होना है। 16 मार्च को फिर बैठक होगी और इसके बाद नामांकन के लिए छात्राओं के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।