जमशेदपुर: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 18 मार्च को शाम 5:00 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। पहले यह तारीख 14 मार्च थी। जो आज गुरुवार को समाप्त हो गई थी। अब तक 130 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र लिया है। 19 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे और उसके बाद ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी जो चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव कमेटी के तीन सदस्यों अर्जुन सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा और नील बहादुर सिंह देव ने अधिवक्ता अक्षय कुमार झा और राजू सिंह को अधिवक्ताओं की सूची को पूर्ण रूप से तैयार करने और गलतियों के सुधार के लिए आवेदन लेने के लिए नामित किया है। नोटिस बोर्ड में इनका नाम चस्पा कर दिया गया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रविंद्र नाथ दास, अंशुमन चौधरी उर्फ लालटू, उमेश कुमार त्रिपाठी और रंजीत पांडे ने अपना नामांकन दाखिल किया है। महासचिव पद के लिए अनिल कुमार तिवारी, कुमार राजेश रंजन, मिथिलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजीव सिंह, हरेंद्र कुमार, अजय सिंह राठौड़ और विजय शंकर पाठक ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए बलाई पांडा, रवि शंकर त्रिपाठी, बसंत कुमार मिश्रा और सुधीर कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष के लिए राजीव कुमार सैनी, जयप्रकाश भक्त, दिव्येंदु मंडल, शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार दुबे और अखिलेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र लिया है। संयुक्त सचिव पद के लिए पवन कुमार तिवारी, राजहंस प्रसाद तिवारी, राम दुबे, राम सरोज, जन्मेजय सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिए हैं। सह कोषाध्यक्ष पद के लिए श्याम मोहन गुप्ता, संकटा सिंह, शाहिद आदि अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिए। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार लालतू चंद्र, रंजन मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, नीरज कुमार समेत अन्य अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिए।
advocates Akshay Kumar Jha and Raju Singh will prepare the list of candidates., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Nomination for District Bar Association elections will now be done till March 18, Jamshedpur: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अब 18 मार्च तक होगा नामांकन, Jharkhand News, nomination date extended, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा व राजू सिंह तैयार करेंगे उम्मीदवारों की सूची, बढ़ाई गई नामांकन की तिथि