Home > Crime > विवाद में फंसे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, बिरसानगर में विधवा के साथ मारपीट कर मकान कब्जा करने का लगा आरोप+ वीडियो

विवाद में फंसे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, बिरसानगर में विधवा के साथ मारपीट कर मकान कब्जा करने का लगा आरोप+ वीडियो

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते विवाद में फंस गए हैं। गोलमुरी के नामदा बस्ती की रहने वाली विधवा हरजीत कौर के साथ मारपीट हुई है। हरजीत कौर का घर कब्जा कर लिया गया है। हरजीत कौर का आरोप है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने उनके घर पर कब्जा कर लिया है। उनका मकान हड़प लिया है। इस मामले में हरजीत कौर ने मंगलवार को गोलमुरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि बिरसानगर जोन नंबर 9 के क्रॉस रोड नंबर 3 में उनके ससुर करनैल सिंह ने 1986 में एक मकान खरीदा था। बिरसा सेवा दल का उनके पास कागज मौजूद है। यह मकान बिहार सरकार की जमीन पर बना है। इस मकान को राजेंद्र यादव नामक व्यक्ति को उन्होंने किराए पर दे रखा था। राजेंद्र यादव यहां रहकर गोलगप्पा बेचते थे। हरजीत कौर ने बताया कि राजेंद्र यादव हर महीने जाकर किराया दे आते थे। ₹500 महीना किराया था। राजेंद्र यादव गरीब थे। इसलिए उन्होंने किराया नहीं बढ़ाया। इधर तीन-चार महीने से राजेंद्र यादव किराया देने नहीं पहुंचे। तब हरजीत कौर को लगा कि वह किराया क्यों नहीं देने आए। वह सोमवार को अपने मकान पर पहुंचीं तो देखा कि मकान की रंगत बदली हुई है। उसकी पुताई कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।


तोते के समर्थकों पर लगा मारपीट का आरोप
वह मकान के अंदर गई। तभी हरजीत कौर के अनुसार टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते का बेटा सेंट्रल सिख नौजवान सभा का प्रधान अमरीक सिंह, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के महासचिव इंद्रजीत सिंह का बेटा दमनप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह साबा और सीजीपीसी के महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला 20-25 लोगों के साथ घुस आए और हरजीत कौर व उनके साथ मौजूद उनकी नंनद मनसा कौर व दलजीत कौर के साथ मारपीट करने लगे। हरजीत कौर के साथ उनके दामाद सरबजीत सिंह व उनके बेटे सरताज सिंह भी थे। उनके साथ भी बाहर से आए युवकों ने मारपीट की। हरजीत के दामाद सरबजीत सिंह को हत्या की धमकी भी दी। कहा कि यहां से चले जाओ और इस मामले में मत पड़ो। वरना जान से हाथ धो बैठोगे। हरजीत के दामाद सरबजीत सिंह ने बताया की गुरचरण सिंह बिल्ला लाइसेंसी रिवाल्वर लगाए हुए थे। इसी को दिखाकर धमकी दे रहे थे। इस रिवाल्वर का लाइसेंस नागालैंड का है।
पुलिस के लगाए ताले को भी तोड़ दिया
हरजीत कौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने सबको बाहर निकाल कर घर में ताला बंद कर दिया और कहा कि जब तक प्रशासनिक तौर से इस घर के मालिकाना हक का फैसला नहीं हो जाता। वह इसमें ताला बंद रखेंगे और किसी को चाबी नहीं देंगे। इसके बाद हरजीत कौर अपने दामाद और अन्य परिजनों के साथ नामदा बस्ती लौट गई। शाम को उनको पता चला कि गुरमीत सिंह तोते के लोगों ने मकान का ताला तोड़ दिया है और घर पर कब्जा कर लिया है। इस पर हरजीत कौर के दामाद सरबजीत सिंह ने बिरसानगर थाना को फोन किया तो थाना प्रभारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। हरजीत कौर ने मामले की शिकायत डीसी और एसएसपी से भी कर दी है।
मंत्री के नाम पर विधवा को दी जा रही धमकी
हरजीत कौर का कहना है कि उन्हें बराबर धमकी मिल रही है। उनके दामाद को धमकी मिल रही है। लेकिन, वह अपना मकान कैसे छोड़ देंगी। वह आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे। अगर इंसाफ नहीं मिलता तो मकान के बाहर पूरा परिवार धरने पर बैठ जाएगा। हरजीत कौर का कहना है कि गुरमीत सिंह तोते खुले आम धमकी दे रहे हैं कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और झारखंड के कांग्रेस के एक मंत्री की उनके करीबी हैं। इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हरजीत कौर का कहना है कि वह झारखंड के मंत्री और केंद्रीय मंत्री दोनों से मिलकर अपनी बात रखेंगी और न्याय दिलाने की मांग करेंगी।
सीजीपीएससी कार्यालय में भी नहीं मिला इंसाफ
हरजीत कौर ने बताया कि वह अपने साथ हुए अन्याय की जानकारी देने और इंसाफ मांगने सीजीपीसी भी गई थीं। लेकिन, वहां उनके विरोधी पक्ष पहले से बैठा हुआ था और सीजीपीसी कार्यालय में ही उनसे झगड़ा करने लगा। हरजीत कौर ने बताया कि उनके मकान का गुरमीत सिंह उर्फ तोते ने फर्जी कागजात बना रखा है। यह कागजात उसने अपनी एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम पर बनाया है। जिसके नाम पर कागजात बनाया गया है वह खुद किराए पर रहता है। हरजीत कौर का कहना है कि प्रशासन उन्हें न्याय दिलाए और गुरमीत सिंह तोते से उनका मकान उन्हें दिलाया जाए।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!