जमशेदपुर: बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का जीर्णोद्धार हुआ है। मंगलवार को टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने इसका इन आगुरेशन किया। इस मौके पर टाटा स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में लकड़ी के फ्लोर के तीन कोर्ट बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां 19 मार्च से 23 मार्च तक छठी नेशनल पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें 20 राज्यों से लगभग 321 विश्व स्तरीय पर बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मोहन आहूजा स्टेडियम को जेआरडी टाटा बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ दिया गया है।