रमजान का पर्व मंगलवार से शुरू हो रहा है। मंगलवार को पहला रोजा है। सोमवार को रमजान का चांद दिखने के बाद लोगों ने रमजान की तैयारी शुरू कर दी है। कदमा थाने में शांति समिति की बैठक की गई है। इस बैठक में नवनियुक्त थाना प्रभारी शेखर सुमन ने शांति समिति के लोगों के साथ परिचय प्राप्त किया।
इसके बाद, थाना प्रभारी ने सभी से पूछा की कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि रमजान के मौके पर पुलिस की कानून व्यवस्था टाइट रहेगी। शांति समिति के लोगों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी का स्वागत भी किया।