पोटका:पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को बाघमारा में भाटूपता मेला मैदान में सांस्कृतिक दलों के बीच नगाड़ा और मादल का वितरण किया। यह वितरण टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। विधायक संजीव सरदार ने बताया कि 21 गांव के सांस्कृतिक दलों के बीच नगाड़ा और मादल का वितरण किया गया है।